
अनगड़ा । रिंग रोड हेसल ओवैरब्रिज के पास मंगलवार की सुबह दस बजे एक ट्रक एक बाइक सवार को रौदते हुए फरार हो गया। मौके पर ही बाइक सवार मनीराम महतो ( 22) की मौत हो गई। वह प्रकाश महतो नाम का युवक घायल हो गया। मनीराम महतो कठरटोली निवासी स्व मंगरा महतो का पुत्र था। किसी काम को लेकर अपने बाइक से गोंदलीपोखर जा रहा था। बताया जाता है की मनीराम तुरुप से गोंदलीपोखर की और आ रहा था। पीछे से एक ट्रक आ रही थी। ट्रक काफी तेज़ गति से आ रहा था। टोल गेट से कुछ दूर पहले हेसल ओवर ब्रिज के पास ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट मे लेकर कुचलते हुए फरार हो गई। अगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने ट्रक की पहचान कर ली है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रोड जाम कर दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
