
अनगड़ा । गेतलसूद-अनगड़ा रोड में मिशन मोड़ के पास मंगलवार की सुबह साढ़ आठ बजे बाइक सवार(जेएच01एफएम 4494) ने सड़क किनारे पेड़ को ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में एतवा मुंडा ( 14 ) की
मौके पर ही मौत हो गई। जबकी दूसरा छात्र छोटू करमाली(14) गंभीर रूप से घायल हो गया। एतवा मुंडा नवागढ़ के बुधुवा मुंडा व छोटू करमाली नवागढ़ नीचे टोला के राकेश करमाली का पुत्र है। दोनों छात्र नवागढ़ हाई स्कूल के कक्षा 9 के छात्र है। दोनों बेड़वारी स्थित अनगड़ा मॉडल स्कूल में 9वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे।
गंभीर रूप से घायल छोटू करमाली घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक एतवा मुंडा चला रहा था। मिशन मोड़ के पास तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से जा टकराया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही एतवा की मौत हो गई। घायल छोटू की इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। छोटू की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
