
सिमडेगा । झारखंड के सिमडेगा जिले में प्रतिबंधित संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएलएफआई) के चार नक्सलियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। सिमडेगा सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बैजू उरांव ने बताया कि ये सभी विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कई मामलों में वांछित थे और लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले एक गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआई सदस्य सुनील उरांव उर्फ तूफान को उस समय गिरफ्तार किया जब वह पाकरटांड थाना क्षेत्र में रंगदारी वसूल करने आया था। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान उससे मिले महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान आशीष मिंज उर्फ अनमोल मिंज, सिद्धांत कुमार बड़ाईक और राहुल उरांव के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि चारों पाकरटांड थानाक्षेत्र में एक सड़क निर्माण वाहन में आग लगाने, एक कंपनी से रंगदारी की मांग करने और खिजरी थाना क्षेत्र में पोस्टर लगाने में शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
