
पांकी । पलामू जिले के मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ के सरैया गांव के समीप मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में कार पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शाम छह बजे की बतायी जा रही है. ये सभी शादी समारोह में शामिल होने पांकी जा रहे थे. इससे पहले वे सड़क हादसे के शिकार हो गए. हादसे के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत में मेदिनीनगर रेफर किया गया है. सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि कार सवार हुरलौंग गांव से पांकी शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी क्रम में सरैया गांव के पास कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में हुरलौंग गांव के अवधेश भुइयां (22 वर्ष) और नंदेश भुइयां (25 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बलेनो कार चालक धर्मेंद्र कुमार, राकेश भुइयां (23 वर्ष) और काशी भुइयां (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. कार चालक धर्मेंद्र गेंठा नौडीहा गांव का रहनेवाला है, जबकि राकेश व काशी हुरलौंग के रहनेवाले हैं. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कई लोग कार से बाहर फेंका गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पांकी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया, जबकि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. मृतकों और घायलों के परिजन को पुलिस ने घटना की जानकारी दे दी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
