
चाईबासा । झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने टोंटो जंगल से विस्फोटक सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया है। झारखंड पुलिस और CRPF-60 बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान केन बम, कार्बाइन और राइफल बरामद किया। वनग्राम हुसिपी के पास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में विस्फोटक और हथियार नक्सलियों ने छिपाकर रखा था। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो और गोइलकेरा इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चल रहा है। इस दौरान आज चलाए गये सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। नक्सलियों ने जंगल और पहाड़ में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखा था जिसे बरामद कर लिया गया है। सर्च अभियान के दौरान नक्सली डंब से 10-10 किलों का 2 केन बम, 1 देसी कार्बाइन, 1 देसी पिस्टल, 1 देसी बोल्ट एक्शन राइफल, 22 कारतूस, 1 SLR रड, 29 नग डुअल डेटोनेटर ट्यूब, 5 पीस कॉर्डेक्स वायर का बंडल, 3 पीस वॉकी-टॉकी, 6 पीस नक्सलियों का वर्दी, 95 पीस स्पाइक रॉड और 2 पीस नक्सली बैनर बरामद हुआ है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
