
मेदिनीनगर।पलामू के मेदनीनगर सेंट्रल जेल में बंद विचारधीन कैदी शब्बीर अंसारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह गढ़वा जिले के रमना का रहने वाला था और हत्या मामले में जेल में बंद था।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और जेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच (मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, कैदी शब्बीर अंसारी ने अहले सुबह वार्ड 2 में शौचालय में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
