हजारीबाग । हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरांव में दो संप्रदाय के  बीच हिंसक झड़प की घटना हुई है। घटना में दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। वहीं आधे दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिवरात्रि के दौरान झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर विरोध हुआ था और इसके बाद ही यह घटना घटी है। हजारीबाग के इचाक प्रखंड में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। वहीं आधा दर्जन से अधिक बाइक जला दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है, दोनों ओर से स्थिति तनावपूर्ण बनी है। प्रशिक्षु आईएएस सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति सिंह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इचाक प्रखंड के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। घटना को लेकर बताया जा रहा कि बुधवार की सुबह हिंदुस्तान चौक पर महाशिवरात्रि का भगवा पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद उपद्रवियों ने गुस्से में मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। यह भी जानकारी मिल रही है कि पहले दोनों संप्रदाय के बीच में सुलह हो गया था कि एक दिन के लिए लाउडस्पीकर लगाया जाए। पूजा समाप्त होने के बाद लाउडस्पीकर उतार लिया जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी भी वहां उपस्थित रहे। हालांकि आज सुलह होने के बाद फिर से दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस स्थिति को शांत कराने में जुटी हुई है। जिला प्रशासन ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा शांति बनाए रखने की अपील की है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *