
रांची । आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत संरचना सुदृढ़ करने के लिए मंगलवार को ओल्ड हरमू, पुंदाग और आईएमएस फीडर से बिजली आपूर्ति सुबह 11.30 से दिन के 3 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत शक्ति उपकेंद्र – हरमू के ओल्ड हरमू फीडर में बाबू वीर कुंवर सिंह मोहल्ले के पास एलटी लाइन का काम किया जाएगा। इसीलिए इस मोहल्ले की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत शक्ति उपकेंद्र – अशोकनगर के पुंदाग फीडर में डिबडीह में एलटी और एचटी लाइन का काम किया जाएगा। इस वजह से 11 केवी पुंदाग फीडर की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी। वहीं विद्युत शक्ति उपकेंद्र – पुंदाग के आईएसएम फीडर में नगड़ा ढीपा पीपर टोली के पास एलटी और एचटी लाइन का काम किया जाएगा। इसीलिए 11 केवी आईएसएम फीडर की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी। संबंधित क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे बिजली से जुड़े अपने आवश्यक कार्य को समय से पूर्व कर लें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
