
भागलपुर । बिहार के भागलपुर जिले में टीएनबी कॉलेज के बड़ा बाबू की कॉलेज परिसर स्थित उसके सरकारी क्वार्टर में घुसकर बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल की इमरजेंसी में विश्वविद्यालय व तातारपुर थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ पहुंचे। बाद में डीएसटी सिटी अजय चौधरी ने मौके पर पहुंचकर इस मामले के बारे में जानकारी ली। घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है। घटना के चश्मदीद रहे सत्यम ने बताया कि ललमटिया थानाक्षेत्र के नसरतखानी नेताजी कॉलोनी निवासी प्रभु नारायण मंडल (40) पिता स्व. राम नारायण मंडल टीएनबी कॉलेज में बड़ा बाबू (तृतीय श्रेणी कर्मी) था। उसे टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित अश्विनी हॉस्टल के सामने सरकारी क्वार्टर आवंटित था। वह रात में प्रभु नारायण मंडल के साथ अपने क्वार्टर में बैठ भारत-पाकिस्तान मैच देख रहा था। तभी क्वार्टर के पीछे रहने वाले कर्मचारी शंभू नाथ झा का बेटा संजीव झा कमरे में घुसा और हथियार निकालकर लेटे प्रभु के सीने में गोली मार दी। गोली मारने के बाद संजीव मौके से फरार हो गया। इधर, गोली लगने से घायल प्रभु नारायण को बाइक से सीधे सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे विवि थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी और तातारपुर थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ करने लगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
