रांची । यात्रीगण कृप्या ध्यान दे, झारखंड से प्रयागराज के महाकुंभ में जाने वालों यात्रियों के लिए बुरी खबर है। पलामू से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर रेलवे की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा उनमें पूर्व मध्य रेलवे के तहत आने वाले 19 ट्रेन और पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले 51 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इनमें से कई ट्रेनें पलामू से होकर गुजरती है। इस रुट से हजारो यात्री देशभर के कई क्षेत्रों के लिए सफर करते हैं। जो ट्रेनें रद्द रहेंगी उनमें 18101 टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस 28 फरवरी, 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस 24 और 26 फरवरी, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी, 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 और 27 फरवरी, 18310 जम्मू तवी संबलपुर एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस को 27 फरवरी को परिचालन बंद रहेगा। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें प्रयागराज से होकर गुजरती है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *