
मेदिनीनगर । पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने शनिवार का मेदिनीनगर स्थित समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कर शहर से बसस्टैंड को एनएच-39 फोरलेन के करीब उचित जगह पर ले जाने तथा पुलिस लाइन को कजरी गांव के पास ले जाने के प्रस्ताव पर विचार करने पर पर सहमति दी। प्रदेश के वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पुलिस लाइन और बसस्टैंड को फोरलेन के करीब उचित जगह पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव लाया। साथ ही वर्तमान पुलिस लाइन परिसर में स्पॉर्ट्स कॉप्सलेक्स विकसित करने की दिशा में कार्य करने पर भी विचार किया गया। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को पुलिस लाइन शिफ्ट किए जाने के संबंध में अध्ययन करने के उपरांत जमीन चिह्नित करने की दिशा में प्रस्ताव तैयार टास्क दिया गया जबकि बस स्टैंड को शहर के बाहर स्थानांतरित किए जाने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन बैरिया के प्रस्तावित बस स्टैंड की भूमि का भौतिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे। साथ ही नए बस स्टैंड बनाने केलिए पहल करेंगे। पलामू जिले में सड़क सुरक्षा पुख्ता करने के लिए चल रहे हेलमेट जांच में पकड़े गए वाहनों से संबंधित पैरवी को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास आने वाले कॉल की चर्चा भी बैठक में प्रमुखता से हुई। अध्यक्षता कर रहे सांसद ने कहा कि कानून का अनुपालन तो करना ही होगा। परंतु एक बात पर सहमति बनी कि ऑन द स्पॉट चालान काटकर जुर्माना वसूलने की दिशा में पहल की जाए। हालांकि एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पलामू चूकि ट्रैफिक जिला घोषित नहीं है जिसके कारण ऐसा करना वर्तमान में संभव नहीं है। पलामू को ट्रैफिक जिला घोषित करने के लिए जिला से प्रस्ताव भी भेजा गया है। मंत्री ने बैठक से ही परिवहन सचिव से बात की। परिवहन सचिव ने कहा कि पलामू को ट्रैफिक जिला घोषित करने के प्र्रस्ताव पर शीघ्र पहल होगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
