
मेदिनीनगर । सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल डाल्टनगंज ने सूचना जारी की है कि 23 फरवरी 2025, रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. रविवार को सुबह 09:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. दरअसल, सुदना ग्रिड डाल्टनगंज पलामू के 132/33 केवी का अनुरक्षण कार्य 23 फरवरी 2025, रविवार को किया जाएगा. यह कार्य सुबह 09:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेगा. इस कारण अनुरक्षण कार्य से जुड़े विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में 33/11 केवी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान जिले भर में सुबह 09:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. अनुरक्षण कार्य के कारण सभी 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र जैसे रेड़मा, बैरिया, सुदना, पांकी, पाटन, गहरपथरा, कचरवा, पदमा, लेस्लीगंज, सेमरा, बरवाडीह, तुकबेरा, छत्तरपुर, हरिहरगंज में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे जुड़े स्थान जैसे जिला मुख्यालय मेदिनीनगर समेत पूरा शहर, पाटन, मनातू, तरहसी, पाकी, लेस्लीगंज, चैनपुर, पोखराहा, बरवाडीह, पड़वा, हरिहरगंज, छत्तरपुर के क्षेत्रों में भी बिजली नहीं रहेगी। यह बाधा सुबह 09:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक रहेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
