
गिरिडीह । टुंडी रोड के बड़कीटांड के पास सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को शाम 4 बजे दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मृतक ताराटांड़ निवासी 16 वर्षीय प्रियांशु सिंह और पालगंज के कठवारा निवासी 15 वर्षीय मुरारी सिंह थे। दोनों आपस में ममेरा और फुफेरा भाई थे। बताया गया कि दोनों दसवीं बोर्ड परीक्षा दे रहे थे। आज परीक्षा न होने के कारण वे किसी काम से मोटरसाइकिल से गिरिडीह आए हुए थे। ताराटांड़ वापस जाने के क्रम में बड़कीटांड के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गए। घटना के बाद गादी श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत दोनों को सदर अस्पताल भेज दिया, हालांकि सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
