
मासुम अंसारी/पिपरवार
पिपरवार : पिपरवार थाना क्षेत्र के न्युमंगरदाहा गांव निवासी कोयला कारोबारी आशिक अली का अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने बीती रात अपहरण कर लिया था।घटना के बाद सूचना मिलते ही टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद कोयला कारोबारी आशिक अली की बरामदगी को लेकर चार जिलों की पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी अभियान शुरू किया गया।एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में चतरा,रांची,हजारीबाग और रामगढ़ की पुलिस टीम के द्वारा रात भर सीमांत एरिया को सील कर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान रात मे ही पिपरवार पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगो को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है।पुलिस दबीश के कारण अपराधियों ने करीब 12 घंटे के बाद शुक्रवार की सुबह पिपरवार थाना क्षेत्र के जोबिया दामोदर नदी में आशिक अली को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।जिसके बाद स्थानीय पुलिस एवं परिजनों के द्वारा घायल अवस्था में उसे बचरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया।इधर घटना की सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी,पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, अवर निरीक्षक अंजनी कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।वही खबर फैलते ही बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।फिलहाल पिपरवार पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
क्या है मामला
कोयला कारोबारी आशिक अली ने घायल अवस्था मे बताया कि वह रोज की तरह गुरूवार की रात्री करीब 8:30 बजे अपने न्युमंगरदाहा स्थित घर पहुंचा और अपने वाहन को पार्किगं मे लगाया,इसी बीच चार-पांच की संख्या मे नकाबपोश अपराधी हथियार के बल पर उसे अगवा कर लिया।इस दौरान बीच बचाव करने आये उसके पुत्र के साथ भी अपराधियो ने मारपीट किया और आशिक को अपने साथ लेकर चले गये।आगे जाने के बाद अपराधियो की संख्या 12 से 15 के करीब हो गया।आशिक अली ने बताया कि अपराधियो ने रात भर उसके साथ मारपीट किया जिससे वह जख्मी होकर बेहोश हो गया।सुबह मे होश आने के बाद वह जोबिया दामोदर नदी के किनारे घायल अवस्था मे पड़ा था,इसी बीच वहां शौच कर गुजर रहे कुछ लोगो ने उसे घर पहुंचाया।जिसके बाद परिजन व पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
