
रांची । 20 फरवरी को हुई मैट्रिक का साइंस पेपर लीक हो गया है। विज्ञान के सैद्धांतिक विषय का पेपर लीक होने से खलबली मच गई है। जैक की जांच में दो दिन पहले पेपर लीक की आई खबर सही साबित हुई है। जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने बताया कि गुरूवार सुबह 9.45 मिनट पर प्रश्नपत्र खुलते ही इसका मिलान किया गया तो मामला सही पाया गया। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इसको लेकर हाई लेवन मीटिंग भी की थी। जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा का कहना है कि विज्ञान सैद्धांतिक की परीक्षा रद्द करने की कवायद शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का भी गठन किया जाएगा। आपको बता दें कि 19 फरवरी को गिरिडीह में प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई थी। तीन-तीन हजार रुपये कई छात्रों से लिये भी गये। उस वक्त जैक और गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों का खंडन किया था।छात्र नेता देवेंद्र महतो ने जैक सचिव से मिलकर पूरे मामले से अवगत भी कराया था। जैक सचिव जयंत मिश्रा को बताया गया था 18 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले यानी 17 फरवरी की रात को लीक हो गया था। जैक सचिव से मुलाकात के दौरान देवेंद्र नाथ महतो ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया था। साथ ही उन्होंने व्हाट्सएप पर वायरल विज्ञान सैद्धांतिक के प्रश्नपत्र को भी दिखाया था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
