
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आज बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन है. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बन रही है. ऐसे में पूरे कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. गौरतलब है कि 27 साल बाद दिल्ली पर भगवा ने कब्जा किया है. सुषमा स्वराज से टूटे सिलसिले को जोड़ते हुए बीजेपी ने एक बार फिर रेखा गुप्ता के रुप में दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री का तोहफा दिया है. इसी के साथ रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है. इसी के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. बता दें कि उनके मंत्रिपरिषद में प्रवेश सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह और डॉ. पंकज सिंह शामिल हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
