रांची: मंगलवार को रांची के कई इलाकों में चार से साढ़े चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस अवधि में पॉलिटेक्निक सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर में तेल डालने का कार्य किया जाएगा. इसके कारण 11 केवी बसर टोली, सुजाता फीडर से दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. सब स्टेशन हरमू में सुबह 11.30 से शाम तीन बजे बिजली बंद रखी जाएगी। पुंदाग सब स्टेशन के दीपाटोली फीडर में भी इस योजना से संबंधित कार्य होगा। इसके कारण पुंदाग फीडर से सुबह 11.30 से शाम तीन बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी.  अशोक नगर सब स्टेशन के पुंदाग फीडर के कुनैर टोली, कडरू फीडर के अशोक विहार गेट नंबर एक के पास और अरगोड़ा फीडर के अमल्तास, अशोक नगर रोड नंबर चार में आरडीएसएस योजना से संबंधित कार्य किया जाएगा. इसके कारण इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *