
रांची। बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं। इस दुर्घटना में मंत्री शिल्पी मिर्ची बाल बाल बच गई । दुर्घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत 5 लोग घायल हो गये हैं. दुर्घटना गुमला के बसिया प्रखंड में हुई. झारखंड सरकार की कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया दौरे पर जा रहीं थीं. जोलो जाने के दौरान मंत्री के काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इस दुर्घटना में बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रिया भगत समेत कुल 5 लोग घायल हो गये. बीडीओ और अन्य कर्मियों को हल्की चोटें आयीं हैं। बसिया की बीडीओ की टाटा सुमो कार में चल रहीं थीं. उनकी कार के आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार चल रही थी. स्विफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्त हो गयी है। हलांकि इस संबंध में बताया गया कि मंत्री और कारकेड की गाड़ी नहीं थी बल्कि स्थानीय नेता जो शामिल थे उनकी गाड़ी थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
