
मेदिनीनगर । जिले में तीन पुलिस जवानों को निलंबित किया गया है. तीनों जवानों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है. निलंबित होने वाले तीनों जवान मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात थे. निलंबित होने वाले तीनों जवानों की जगह कैदी वार्ड की सुरक्षा में नए जवानों को तैनात किया गया है. दरअसल, सात फरवरी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के कैदी वार्ड से हत्या का आरोपी ऋषिकेश दुबे फरार हो गया था. कैदी फरार होने के मामले में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था. जांच रिपोर्ट में तीनों जवानों की लापरवाही पकड़ी गई थी. पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने भी गुरुवार को कैदी वार्ड का जायजा लिया था. पूरे मामले में अस्पताल से फरार होने वाले आरोपी के ससुर के खिलाफ भी जांच की जा रही है. क्योंकि आरोपी के ससुर भी जेल की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं. हत्या का आरोपी दिसंबर 2023 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था. बीमारी की शिकायत के बाद घटना से नौ दिन पहले आरोपी ऋषिकेश दुबे को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया था. कैदी वार्ड में हाथ मुंह धोने के बहाने आरोपी बाहर निकला और फिर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस पूरे मामले को लेकर आरोपी के करीबी और रिश्तेदारों की भी भूमिका निकलकर सामने आई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
