रांची। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् 14 फरवरी को होने वाले प्रथम और द्वितीय पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई है बता दे की शबे बरात को लेकर एक दिन की अवकाश दी गई है इसको देखते हुए राज सरकार द्वारा सूची जारी की गई है यह सूची के आलोक में शुक्रवार को होने वाली परीक्षा की तिथि मार्च में कर दी गई है।
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 का आयोजन श 11.02.2025 से किया जा रहा है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड की अधिसूचना संख्या-१०/सा०अव०-०३-02/2024 का0-780 13.02.2025 वी द्वारा 14.02.2025 (शुक्रवार) को कार्यपालक आदेश के तहत शब-ए-बारात के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। उक्त के आलोक में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 से संबंधित सभी छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों, विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधानों एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14.02.2025 को आयोजित होनेपाली माध्यमिया एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित करते हुए निम्नवत् रूप से पुनर्निधारित की जाती है

पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम तिथि एवं दिन

माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली

इंटरमीडिएट परीक्षा

द्वितीय पाली

14.02.2025 शुक्रवार

12:45 AM से 1:00 PM तक

2:00 PM से 5:15 PM तक

Kharia/Khortha/Kurmali/Nagpuri/Panch Pargania खडिय/खोरठा/जुरी/तागपुरी/पह बरगनिया

Compulsory Core Language-1.Sc. & L. Com.

Hindi ‘A’ & English ‘A’

Music

-IA.

पुनर्निधर्धारित शिषि एवं दिन

परीक्षा कार्यक्रम

माध्यमिक परीक्षा

प्रथम पाली

इंटरमीडिएट परीक्षा

द्वितीय पाली

04.03.2025 मंगलवार

9:45 AM से 1:00 PM तक

2:00 PM से 8:15 PM तक

Kharia/Khortha/Kurmali/Nagpuri/Panch Pargania कदिया/खरता/कुनाती/नागपुरी/पंच परगानिमा

Compulsory Core Language-15c. & 1. Com.

Hindi ‘A’ & English ‘A’

Music -LA. शेष विषयों की परीक्षा विज्ञप्ति संख्या 48/2024 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

विज्ञप्ति संख्या- 48/2024 की शेष शर्ते यथावत् रहेगी।

अध्यक्ष के आदेश से,

60/-

सचिय, झारखण्ड अधियिद्य परिषद्,

13/2/25

सापांक JAC/गोठ/3262/24/SEC7/162/25/ रोटी, प्रतिलिपि ३० सू० प्रो० पदाधिकारी, झारखण्ड अधियिद्य परिषद् को इस आशय के साथ सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित कि उपरोक्त वेच नोटिस को परिषद् के वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाय।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *