
भागलपुर । भागलपुर की प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लवकुश कुमार की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपित, गया में तैनात मुख्यालय डीएसपी सोमेश कुमार मिश्रा को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। डीएसपी मिश्रा कई बार कोर्ट की सुनवाइयों में अनुपस्थित रहे थे, जिसके चलते उनका बेल बॉन्ड कैंसिल कर दिया गया था और वारंट जारी हुआ था। मंगलवार को डीएसपी सोमेश ने भागलपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। सुनवाई के दौरान उन्होंने अपनी अनुपस्थिति का कारण बताया कि पितृपक्ष मेले में ड्यूटी होने के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके। हालांकि, न्यायालय ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 2020 में भागलपुर महिला थाने में एक करीबी युवती ने डीएसपी सोमेश मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि डीएसपी ने उसे ब्लैकमेल करके कई बार यौन शोषण किया। इसके बाद डीएसपी को झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार किया गया था। जांच के बाद उनके खिलाफ आरोप साबित हुआ, जिसके चलते पुलिस मुख्यालय ने उन्हें निलंबित कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि जब सोमेश दिल्ली में तैनात थे, तब उन्होंने उसे दिल्ली बुलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। उसी वीडियो के सहारे वे उसे ब्लैकमेल करते रहे। पीड़िता की शादी होने के बाद भी सोमेश उसे धमकी देने के लिए पहुंच गए थे। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस केस में आरोप गठन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2025 को पूरी की जाएगी। कोर्ट ने डीएसपी के बेल बॉन्ड को पहले ही कैंसिल कर दिया था और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
