
चतरा । प्रतापपुर हंटरगंज मुख्य पथ के बराटपुर मोड़ पर मंगलवार शाम को ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। जबकि ट्रैक्टर पर सवार एक 13 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतको में मोटरसाइकिल सवार 37 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा पिता देवराज विश्वकर्मा इमामगंज थाना क्षेत्र के दुबहाल गांव का निवासी है। वहीं ट्रैक्टर चालक की भी मौत ट्रैक्टर का इंजन पलटने से हुई है। उसका नाम और पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कासिम अंसारी एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल मजदूर को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर से दबे हुए ट्रैक्टर चालक को निकालने के लिए जेसीबी मशीन से निकाला गया है। पुलिस दोनों शवों को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया है। घायल मजदूर कलू ने बताया कि ट्रैक्टर जमुना बतेशा बिहार से ईंट लेकर प्रतापपुर आ रहा था और विपरीत दिशा से आ रहा मोटरसाइकिल सवार अचानक बराटपुर से पीछे मोड़ ट्रैक्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक और मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
