
रांची। जिले में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगी है. यह घटना नगड़ी इलाके में हुई है. जहां मंगलवार की रात हुई गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है. जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. इस घटना में घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक गोलीबारी में घायल युवकों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव मे गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की मौत हो गई है. रिम्स में मौजूद मनोज की बहन प्रीति ने बताया कि वह घर में खाना खा रही थी. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई, जब वे लोग दौड़ कर पहुंचे तो वहां बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर गिरे हुए थे. दोनों को जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय मनोज कच्छप रिश्ते में चाचा भतीजा थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
