
लातेहार । लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच-39 पर क्रांति झरना तोरणद्वार के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में झारखंड नंबर के ट्रक का चालक राजू उरांव और छत्तीसगढ़ नंबर के ट्रक के खलासी अंकुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं झारखंड नंबर ट्रक का खलासी गोला उरांव और छत्तीसगढ़ ट्रक का चालक सुनील यादव घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चंदवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर नीलिमा कुमारी ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। छत्तीसगढ़ नंबर के ट्रक में प्लम्बर का सामान और झारखंड नंबर के ट्रक में सीमेंट लदा था। दुर्घटना के कारण एनएच साढ़े तीन घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान रांची और डाल्टनगंज की ओर जाने वाले वाहनों को मैक्लुस्कीगंज होकर भेजा गया।चंदवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मशीन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाया और यातायात बहाल किया। थाना प्रभारी रणधीर सिंह के अनुसार, दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
