पलामू । घूसखोरी मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पलामू जिले के मोहम्मदगंज अंचल के एक राजस्व कर्मचारी द्वारा म्यूटेशन के नाम पर एक बुजुर्ग महिला से 42 हजार रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री तक ये बातें पहुंची, जिसके बाद संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू के उपायुक्त को एक्स हैंडल पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। अब पलामू डीसी ने राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। पलामू के उपायुक्त ने एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री को कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, मोहम्मदगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे बलडीहारी गांव निवासी विधवा ऐशुन बीबी से म्यूटेशन के एवज में रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में पीड़ित महिला अधिकारी के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन राजस्व कर्मचारी ने उसकी एक न सुनी और म्यूटेशन के एवज में 12 हजार रुपये की मांग की. महिला ने किसी तरह 10 हजार रुपये दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. आरोप है कि इस मामले में ऐशुन बीबी ही नहीं, अन्य सात मामलों में कुल 42 हजार रुपये रिश्वत वसूली गई है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *