
लोहरदगा । जिले में मंगलवार की शाम एक बड़ी दुर्घटना हो जिसमे दो लोगो की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।बताया जा रहा है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में शराब पीकर तेज रफ्तार से पिकअप वैन दौड़ायी जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।जबकि महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।घटना के बाद आरोपी युवक पिकअप वैन लेकर शंख नदी की तरफ भागा जहां वैन में आग लग गई स्थानीय लोगों ने पीछा कर आरोपी युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।इस घटना में मृतकों की पहचान लोहरदगा के नबी बंगला निवासी जमील कुरैशी पिता-हाजी गुलाम और रामगढ़ के पतरातू स्थित तालाटांड़ निवासी उल्फत अंसारी पिता-जफर अंसारी के रूप में हुई है।पुलिस ने मृतकों के शव कानूनी परिक्रिया करते हुए उनके परिजन को सौंप दिया है।जानकारी के अनुसार शाम 4:30 बजे सबसे पहला हादसा एसपी कोठी के पास हुआ यहां अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच 07 सी 3504) ने स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। इसके बाद चालक पिकअप वैन लेकर तेजी से भागने लगा इसी क्रम में समाहरणालय मोड़ के पास पिकअप वैन ने एक मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया।इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।इस घटना में उस व्यक्ति की बाइक पिकअप वैन के अगले हिस्से में फंस गयी इसी बीच, पिकअप वैन चालक तेज रफ्तार से कचहरी मोड़ होते हुए पतरा टोली से शंख नदी की ओर भागने लगा और उसकी गाड़ी में आग लग गई।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया इस घटना में तीन आरोपियों की पहचान गुमला निवासी के रूप में हुई है जिसमे गुमला जिले के घाघरा स्थित लोधमा निवासी सीतेश गोप पिता-अखिलेश्वर गोप,संजीव मुंडा पिता-चंद्र मुंडा और बाल मोहन मुंडा पिता-किनेश्वर मुंडा के रूप में हुई है।इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की करवाई में जुट गई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
