
रांची । राजधानी रांची में एक युवक की तेजाब पीने की वजह से मौत हो गई. मृतक इमरान हिंदपीढ़ी का रहने वाला था. मृतक के बड़े भाई मिराज ने बताया कि इमरान ने जूस पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन वह एसिड खरीद कर पी लिया. रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले इमरान नाम के युवक की एसिड पीने की वजह से तड़प-तड़प कर मौत हो गई है. इमरान के भाई मिराज ने बताया कि उनका भाई मानसिक परेशानी से गुजर रहा था. उसका इलाज भी चल रहा था. एक दिन पहले इमरान उनके पास आया और जूस पीने के लिए 100 रुपये मांगे. मिराज के अनुसार इमरान जूस पीने के लिए पैसे लेकर गया था, लेकिन उसने बाजार से एसिड की बोतल खरीद ली और उसे पूरा पी गया. एसिड पीने की वजह से उसकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे आनन -फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इधर, युवक की मौत के मामले की जानकारी मिलते ही हिंदपीढ़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रिम्स में ही इमरान के शव का पोस्टमार्टम भी किया गया है.परिजनों ने पुलिस को बताया है कि इमरान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.जूस पीने के बजाय वह एसिड पी गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
