
रांची। हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से लापता दो बहनों को पुलिस में सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कर्नाटक का है मोहम्मद इस्माइल है जो लड़कियों से बातचीत करता था, वहीं दूसरा जुनेद आलम हिंदपीढ़ी का रहने वाला है, मजहर आलम जो ऑटो कर लेकर आया था यह रजरप्पा रामगढ़ का रहने वाला है, इमरान खान जो गढ़वा जिला का रहने वाला है और पांचवा कासीद फिरोज है जो हिंदपीढ़ी का रहने वाला है । पुलिस उप महा निरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने बताया कि एसआईटी गठन की गई थी सीटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में और उपलब्धि मिली है, कर्नाटक के एडीजी सीमांत ने भी काफी सहयोग किया। पुलिस ने ऑटो कार, स्कूटी होंडा और 5 मोबाइल और आधार कार्ड जप्त किया है। वही दोनों लड़कियों को पुलिस महिला पुलिस के संरक्षण में काउंसलिंग के लिए रखा गया है, पुलिस उससे पूछताछ करेगी । उसके बाद आगे की कार्रवाई पर विचार क्या जाएगा । जहां तक ऑटो की बात है ऑटो चालक की बात है तो ऑटो और ऑटो चालक इस पूरे घटनाक्रम में कहीं नहीं है। ऑटो के जगह पर अल्टो कार है । पुलिस में ऑल्टो कार भी जप्त कर लिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz


