धनबाद । कंपनी में वर्चस्व को लेकर खरीखरी हिलटॉप आउटसोर्सिंग में गोलीबारी और बमबाजी के मास्टरमाइंड कारू यादव को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार कारू यादव को बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कारू यादव के खास बजरंगी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में कुल अलग-अलग 9 प्राथमिकी दर्ज की गई है. 100 से अधिक नामजद आरोपी बनाए गए हैं. कारू यादव की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि एसएसपी एचपी जनार्दन आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को जानकारी देंगे. आपको बता दें कि 9 जनवरी को मधुबन थाना क्षेत्र के हिल टॉप आउटसोर्सिंग में रैयत और कंपनी प्रबंधन के गुर्गों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें गोलीबारी, बमबाजी और पथराव की घटनाएं हुई थीं. साथ ही गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में आग लगा दी गई थी. घटना के तुरंत बाद बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुख्य आरोपी कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंचे. इस दौरान कारू यादव के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस पर पथराव किया गया. इस घटना में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *