
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को मेडिकल ग्राउंड पर मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने साफ किया कि यह जमानत 86 साल के आसाराम की अधिक उम्र और खराब सेहत के आधार पर दी गई है. इस दौरान वह अपना इलाज करवा सकते हैं. आसाराम लगभग 11 साल जेल में काट चुके है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम एम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने आसाराम को जमानत देते हुए शर्त रखी है कि वह रिहाई के दौरान अपने अनुयायियों से नहीं मिलेंगे. सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. इलाज के दौरान 3 पुलिसकर्मी उनके साथ रहेंगे. हालांकि, यह पुलिस अधिकारी इलाज में दखल नहीं देंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
