
दुमका । दुमका में शनिवार की शाम ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई। सभी दो परिवार के सदस्य हैं और पिकनिक मनाकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग के दासोंराय के पास यह हादसा हो गया। मृतकों में नोनीहाट निवासी संजय साह (55), उनकी पत्नी पूनम देवी (45), बेटी मुस्कान (22) और ऑटो चालक शामिल है। जबकि संजय साह का बेटा रोशन गंभीर रूप से घायल है। वहीं, संजय साह के साढू जितेंद्र साह और उनकी पत्नी और बेटी घायल हैं। दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया। इधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के अनुसार, सभी मसानजोर डैम से पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
