
रांची। रांची अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने 2024 की रिपोर्ट पेश की है। एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने बताया कि विगत एक साल में बहुत सराहनीय कार्य किए गए हैं। सबसे ज्यादा जो आमजन से जुड़ा हुआ मामला होता है । खासकर मृत्यु प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र, आवसीय , जाती प्रमाण पत्र, एसडीएम कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसले। ऐसे आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करते हुए। इसका निष्पादन करने के लिए हर तरह से पहल की गई है। जहां तक कोशिश की गई कि जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र और नगर निगम अंतर्गत काम होते हैं , उसमें कोई कोताही ना बरती जाए और संबंधित पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सब निष्पादित करें। इसके अलावा जमीन से संबंधित एवं अन्य मामलों से संबंधित भी जो कोर्ट में मामले आए और मजिस्ट्रेट के अंतर्गत कई ऐसे मामले आए जिनका निपटारा भी किया जा चुका है ।
ऐसे हुआ निष्पादन:
मुख्य रूप से जन्म प्रमाण पत्र रांची नगर निगम क्षेत्र में 114 4 3 प्राप्त किए गए थे , जिसमें जिसमें 10 503 निष्पादित कर दिया गया, तो वही 940 लंबित है। और इस पर काम चल रहा है । वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र का जो आवेदन आया था 2868, जिस निष्पादित किया गया 1848 और लंबित है 1020 है। इसी तरह से मृत्यु प्रमाण पत्र की अगर हम बात कर ले रांची नगर निगम क्षेत्र में 403 आवेदन प्राप्त किए गए थे , जिसमें से 400 निष्पादन कर दिया गया है और तीन बचा हुआ है । और ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो 21 आवेदन आए थे ,18 के निष्पादन हो गया है तीन बचा हुआ है। इसके अलावा एसटी, एससी जाति प्रमाण पत्र के लिए जो आवेदन आए थे 366 , जिसमें से 190 को जांच करने के बाद निष्पादित कर दिया गया। वहीं 176 अभिलंबित है। ओबीसी से संबंधित जो जाति प्रमाण पत्र के लिए आए थे 30 आवेदन आए थे , 23 निष्पादित कर दिया गया है , 7 बचा हुआ है । इसी तरीका से आवासीय के लिए जो आवेदन आए थे 143 आवेदनों में 114 का निष्पादित किया गया है और 29 लंबित है ।
बाॅड डॉन पर सबसे बड़ी कार्रवाई:
एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने बताया कि बाॅड डाउन को लेकर एसडीएम कोर्ट काफी गंभीरता पूर्वक काम किया है, 2340 लोगों पर बाॅड डाउन द्वारा कार्रवाई किया गया है।
सडक हादसा:
इसके अलावा जो रांची जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना से संबंधित खास कर हिट एंड रन का मामला जो सामने आया है कि कोई भी वाहन किसी को धक्का मार के वह भाग जाता है और उसमें उसकी मृत्यु हो जाती है ऐसे में मृतक के परिजनों तरफ से 34 मामले आए थे, उनमें से 15 लोगों का निष्पादन किया गया है , 19 का भी जांच चल रहा है। इसमें हिट एंड रन मामले में राशि देने का प्रावधान है ।
पेट्रोल पंप:
इसी तरह का एक पेट्रोल पंप के लिए 37 आवेदन प्राप्त किए गए थे जिसमें 17 का निष्पादन कर दिया गया है और 20 आवेदन अब तक लंबित है जिस पर जांच की प्रक्रिया चल रही है।
जहां तक सूचना के अधिकार के तहत विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न विभागों के लिए जो सूचना मांगी गई थी 158 आवेदन आए थे और 158 जो सूचना के अधिकार के तहत जो सूचना मांगी गई थी वह अब तक लंबित है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
