
पूर्णिया । बिहार की पूर्णिया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची को एनकाउंटर में मार गिराया है. यह एनकाउंटर बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ है. मारा गया बदमाश बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक आतंक का पर्याय बन चुका था. जिस पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम रखा था. उस पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे. इस मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम STF की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लगने से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मौत के बाद घटनास्थल के आसपास को पुलिस के टीम के द्वारा सील कर दिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि कटिहार जेल में बंद होने के बाद भी सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी सुशील मोची ने अमौर थानाक्षेत्र के खाड़ी महीनगांव के मुखिया साबिर आलम के घर हुई डकैती कांड में साजिश रची थी. पुलिस ने डकैती में शामिल अमौर के असद मदनी व जेल में बंद अपराधी सुशील मोची की पत्नी पूनम देवी को डकैती में लूटी गई राशि व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया जाता है कि सुशील मोची कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर निकला था. जेल से बाहर निकलते ही कुख्यात डकैत सुशील मोची पूर्णिया जिले में एक बड़ी घटना की अंजाम देने वाला था. वही उसके पास से एक देशो कार्बाइन और पिस्तौल बरामद हुई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
