
रांची। मंईयां सम्मान योजना का लाभ जिन महिलाओं को मिल रहा है, उनको जनवरी 2025 में 2500 रुपए नहीं, 5000 रुपए मिलेंगे. जी हां, 5000 रुपए. जनवरी के महीने में महिलाओं के अकाउंट में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दोहरी सौगात मिलेगी. 2500-2500 रुपए की 2 किस्तें उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. इस तरह मंईयां सम्मान योजना की हर लाभुक के बैंक में नये साल के पहले महीने में 5,000 रुपए पहुंचेंगे. पहली किस्त 6 जनवरी को और दूसरी किस्त 15 जनवरी को लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किये जाने की संभावना है. अब तक महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए आते थे. इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
