
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एनडीए छोड़ कर इंडिया गठबंधन में आने का खुला न्योता दिया है। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बिहार एक बार फिर बड़े सियासी उलटफेर का गवाह तो नहीं बनने जा रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने लालू यादव के स्टैंड का समर्थन कर दिया है। जेडीयू के मंत्री महेश्वर हजारी ने का भी बयान आया है कि राजनीति में ना कोई स्थाई दोस्त होता और ना दुश्मन। इस बीच नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मिलन की बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों नेता मुस्कुराकर मिलते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर का मूड बहुत कुछ बयान कर रहा है। यह तस्वीर राजभवन से निकलकर सामने आई है। दरअसल वृहस्पतिवार को बिहार के नये राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आए थे। इसी दौरान दोनों नेता(सत्ता पक्ष और विपक्ष) एक दूसरे के सामने आ गए। नीतीश कुमार को देखते ही तेजस्वी यादव खड़े हो गए। उन्होंने पूरी शालिनता के साथ दोनों हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर सीएम को प्रणाम किया। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री वहीं मौजूद थे। नीतीश कुमार तेजस्वी के अभिवादन को अस्वीकार नहीं कर सके। बिहार की राजनीति में पक्ष और विपक्ष के बीच जिस स्तर की बयानबाजी इन दिनों चल रही है वैसे में इसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। नीतीश कुमार ब़ड़ी आसानी से अपने राजनैतिक विरोधियों से कन्नी काट लेते हैं। रामविलास पासवान के निधन पर भी सीएम चिराग पासवान के आवास पर नहीं गए थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
