
नईदिल्ली । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आज एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉ. सिंह की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी जांच कर रही है. डॉ. मनमोहन सिंह, जो दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, की उम्र 91 वर्ष है. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
