
हैदरनगर-हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित नर्तकी मुहल्ले की 25 वर्षीय युवती पूजा कुमारी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक बाईक सवार दो लोग नर्तकी मोहल्ला पहुंचे। उन्होंने फोन कर पूजा कुमारी को बाहर बुलाया। नर्तकी और दोनों अपराधियों के बीच बात हो रही थी। इसी बीच एक अपराधी ने पूजा के सिर में गोली मार कर हत्या कर दिया। दोनों बाइक पर सवार होकर भाग निकले। युवती पूजा कुमारी को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपी एस मोहम्मद याकूब एवं थाना प्रभारी संजय कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दिया। हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव तत्काल घटना स्थल पहुंच कर जानकारी ली व अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर पुलिस अधिकारियों को अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। अस्पताल में कई अन्य लोग भी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। यहां के नागरिकों ने जपला दंगवार मुख्य पथ को जान कर दिया। इधर नर्तकी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार हो गया है। कई अन्य लोग भी पकड़े गए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
