
ब्राजील । ब्राजील के ग्रामाडो शहर में रविवार को 10 लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सभी विमान सवार यात्रियों की मौत हो गई. सिविल डिफेंस अधिकारियों भी भी इस बात का स्वीकार किया है कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है. राज्य की पब्लिक सेफ्टी ऑफिस के मुताबिक, कम से कम 15 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जिनमें से अधिकांश दुर्घटना के बाद लगी आग की वजह से घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी को टकराया, फिर एक घर की दूसरी मंजिल से टकराते हुए एक फर्नीचर की दुकान से टकराया. मलबा नजदीक के एक इमारत तक जा पहुंचा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में नष्ट हो चुके घर और दुकान और दुर्घटना स्थल पर बचाव दल दिखाई दे रहे हैं.प्लेन ग्रामाडो से कैनेला जा रहा था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह विमान पाइपर चेयेन 400 टर्बोप्रॉप था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
