
मासुम अंसारी
पिपरवार :कोयलांचल क्षेत्र खलारी पिपरवार क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है।कोयलांचल क्षेत्र के राय बचरा-रांची मुख्य मार्ग के खलारी थाना क्षेत्र के पुरनीराय स्थित शहीद निर्मल महतो चौक के पास रविवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने तीन कोल वाहनो को आग के हवाले कर दिया।आशंका जताई जा रही है कि पुलिस द्वारा अपराधियों पर कुर्की जब्ती,छापेमारी की कार्रवाई का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।बताया गया कि बाइक पर सवार आए अपराधियों ने सबसे पहले फायरिंग कर कोल वाहन को रोका और चालक के साथ मारपीट कर वाहन में आग लगा दिया। वहीं घटनास्थल के बगल एक आवास में रह रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया।सूत्रो के मुताबिक घटना में शामिल सभी अपराधी अपने आप को आलोक गिरोह का सदस्य बता रहे थे।ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही बुड़मू और खलारी पुलिस के द्वारा अपराधी आलोक उर्फ राहुल तुरी के खलारी स्थित गुलजारबाग घर की कुर्की जप्ती की गई थी।अनुमान लगाया जा रहा है कि बदले के उद्देश्य से अपराधियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।इधर घटना की सूचना पाकर खलारी थाना प्रभारी बिजय कुमार सिंह,मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा,बुढ़मू थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस का दावा है की घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
