
रांची। हेमंत सरकार राज्य की महिलाओं को क्रिसमस और नये साल का तोहफा देने वाली है. जानकारी के मुताबिक हेमंत सरकार क्रिसमस के पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी. राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है. हेमंत सरेन सरकार क्रिसमस से पहले महिलाओं के खाते में पैसे भेज देगी. समाज कल्याण विभाग की मानें तो 22 या 23 दिसंबर को मैया सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि महिलाओं के खाते में आएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी है. बता दें चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने आखिरी कैबिनेट की बैठक में योजना की राशि को 1000 से बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी थी और यह पहली बार होगा जब महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आएंगे. विधानसभा चुनावखत्म होने के बाद अब हेमंत सरकार इस पर अमल कर रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
