
आम जनों की समस्या ऑन द स्पॉट किया जाएगा : अनूप कुमार बिरथरे
आम जनों की समस्या का समाधान त्वरित करें थाना प्रभारी:हरीश बिन जमा
लोहरदगा । पुलिस की ओर से नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखंड पुलिस की अनूठी पहल के अंतर्गत आज बुधवार को जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन नया नगर भवन,लोहरदगा में किया गया। इस कार्यक्रम में अनुप बिरथरे (मा०पु०सं०, पु०उ०म०नि०, रांची) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिन्होंने आमजनों की शिकायतें सुनीं और उसका निवारण किया व निवारण हेतु निदेश दिए।आम जनों की शिकायतें मोबाईल नम्बर 9470546635 व ई-मेल आईडी Janshikayat.ldg@jhpolice.gov.in के माध्यम से सम्पर्क किया था। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अनुप बिरथरे, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, जिला परिषद सदस्य किस्को संदीप कुमार समेत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय बर्म्मन ने लोहरदगा में बढ़ते नशा,ध्वनि प्रदूषण तथा ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस अधिकारियों से समाधान की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि लोहरदगा के कई मोहल्लों एवं टोलों में अवैध रूप से गांजा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिसमें युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं वहीं शादी विवाह, मैरिज एनिवर्सरी,बर्थडे पार्टी आदि पारिवारिक कार्यक्रम स्थलों में देर रात तक ध्वनि प्रदूषण से मरीज,विद्यार्थी तथा क्षेत्रीय परेशान है वहीं वाहनों के प्रेशर हाॅन तथा मोटरसाइकिल में कणॅ कटु साइलेंसर लगाकर राहगीरों को परेशान कर दिए हैं तथा ड्रंक एंड ड्राइव,फास्ट ड्राइविंग,ट्रिपल राइट,नाबालिक वाहन चालक तीव्र गति से गाड़ी चलाने पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं अतः लोहरदगा में भी स्पीड कैप्चर तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तथा फाइन किया जाए। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का एक स्वरूप ऐसा बनाया गया है जिसमें जनता पुलिस के साथ संवाद स्थापित करती है। डीजीपी, झारखंड के आदेश के अनुसार एक पूरी प्रणाली तैयार की गई है। इसमें मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी के साथ-साथ कार्यालय में भी आकर लोग अपनी समस्याएं रख सकते हैं जहाँ उनकी समस्याओं का निवारण किया जाता है। आप अपनी शिकायत एक फोन नंबर जो हम लोगों ने जारी किया है आप फोन एवं ईमेल आईडी के माध्यम से कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने कहा की इस कार्यक्रम में उपस्थित जितने भी आम जनता द्वारा दिए गए जन समस्या को समाधान हेतु संबंधित थाना के थाना प्रभारी को त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश। डीआईजी अनूप कुमार वीरथरे ने कहा की आम जनों की जन समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट किया जाएगा उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी समस्या को बेझिझक पुलिस प्रशासन से रख सकते हैं जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा अपने स्तर से अनुसंधान करते हुए आप लोगों की समस्या के समाधान त्वरित किया जा सके। डीआईजी अनूप कुमार बिरथरे ने कहा कि लोकतंत्र में सभी की सुनी जाती है। लोकतंत्र की जो भावना है,वह एक-एक व्यक्ति के लिए है, जो लाइन में सबसे पीछे भी खड़ा है,जो गरीब है,जो दरिद्र है, जो निम्न है,उसकी भी बात लोकतंत्र में सुनी जाएगी एवं यथासंभव मदद भी की जायगी। आम लोगो से अपील की गयी कि आप घर में अपने परिवार में अपने मोहल्ले में अपने रिश्तेदारों को जरूर बताइए कि झारखंड पुलिस की जन शिकायत समाधान यह एक पहल है। इस कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर धन्यवाद दिया गया। आज का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं। पुलिस उसे समाधान जरूर करेगी।पुलिस विभाग की ओर से सभी जिलों में आज जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य आमजनों से शिकायत प्राप्त करना व उसकी सतत् निगरानी करना, शिकायत को ट्रैक करना,हर शिकायत की समीक्षा करना, लोगों के बीच डायल 112 व 1930 जैसे नंबरों की जानकारी देना आदि है। डायल 112 पर डायल कर किसी भी प्रकार की समस्या को आप बिना थाना गये दर्ज करा सकते हैं। डायल 1930 पर साइबर क्राईम से संबंधित मामलों की शिकायत की जा सकती है। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम अंतर्गत 9470546635 पर भी आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आज के कार्यक्रम में सभी थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

