
रांची । झारखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. मंगलवार को अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिसमें कांके 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह धुंध छाई रहेगी, लेकिन दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो जाएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 20 नंवबर को मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान दक्षिणी हिस्सों यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. ऐसे में इन इलाकों में ठिठुरन और भी बढ़ेगी. वहीं मंगलवार को सबसे अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस कांके में दर्ज किया गया. जबकि रांची का न्यूनतम पारा 9.0 डिग्री सेल्सयस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. हालांकि, कई जिले शीतलहर की चपेट में रहे. ऐसे में मौसम विभाग ने आज शीतलहर को लेकर गढ़वा, पलामू, रांची, बोकारो, धनबाद, लातेहार, खूंटी और गुमला में येलो अलर्ट जारी किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
