
रांची । JSSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. JLKM नेता देवेंद्र महतो को हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि JSSC परीक्षा परिणाम के विरोध में CGL अभ्यर्थी नामकुम बाजार मैदान में जमा हुए थे. सभी छात्र JSSC कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया. जिसके बाद छात्र सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी छात्रों से वहां से हटने की अपील कर रहे थे. छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. साथ ही छात्र नेता देवेंद्र महतो को हिरासत में लिया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।