
नई दिल्ली । बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत फिर से बिगड़ गई है. इस वजह से उन्हें आज (14 दिंसबर) को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. कुछ ही देर में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है. लालकृष्ण आडवाणी 97 साल के हैं. उन्हें पीछे 4-5 महीनों में कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते वे राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके. उन्हें आवास पर ही भारत रत्न दिया गया था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
