
पटना। जक्कनपुर थाना के संजय नगर में रोड नंबर 10 में एसटीएफ ने कुख्यात बैंक लुटेरा अजय राय को एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं अपराधियों की गोलीबारी में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार भी घायल हो गए। उन्हें दाहिनी बांह में गोली लगी है। पुलिस और अपराधियों के बीच करीब 20-25 राउंड गोली चली। पुलिस ने संजय नगर स्थित एक मकान में छिपे अजय राय को सरेंडर करने को कहा।वहां अजय के अलावा दो और अपराधी थे। दो भाग गए लेकिन अजय ने पुलिस पर गोली चला दी। उसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और गोलियां चलानी शुरु कर दी। अजय को चार गोली लगी। गंभीर हालत में अजय राय को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दिवाकर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अजय राय छपरा जिला के रिवीलगंज थाना के नेरवा सिमरा गांव का रहने वाला था एसटीएफ अजय राय को गिरफ्तार करने के पीछे लगी हुई थी। वह बार-बार ठिकाना बदल रहा था। पुलिस से बचने के लिए ही उसने पटना के जक्कनपुर थाना के संजय नगर रोड नंबर 10 में सविता देवी के मकान में 9 दिसंबर को किराए पर एक कमरा लिया था। उसने अपने को बिजली का ठेकेदार बताया और खुद अपना नाम अजय राय की बजाय आकाश यादव के नाम से मकान लिया था। 10 दिसंबर से वह उस मकान में रहने लगा था। गुरुवार को उसने मकान मालकिन को अपना आधार कार्ड दिया था। उसके साथ वहां मो. साहिल और विकास नाम का युवक रह रहा था। दोनों कुख्यात अपराधी हैं। एसटीएफ को सूचना मिली की अजय राय संजय नगर में है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से यहां आया है। उसके बाद एसटीएफ ने मकान की घेराबंदी की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
