
राजस्थान। राजस्थान के दौसा जिले में तीन दिन पहले बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे आर्यन को नहीं बचाया जा सका. आर्यन को बचाने के लिए बोरवेल के पास खुदाई के सभी प्रयास असफल होने के बाद प्रशासन ने बचाव कर्मियों को उसके शरीर में हुक लगाकर उसे बाहर खींचने की अनुमति दी. करीब 56 घंटे बाद आर्यन को रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से अंकुश के जरिए बाहर तो निकाल लिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में 9 दिसंबर की दोपहर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. उसी दिन दोपहर करीब 3 बजे आर्यन अपनी मां के सामने ही खुले बोरवेल में गिर गया था. हादसा घर से करीब 100 फीट की दूरी पर हुआ था. 9 दिसंबर की रात 2 बजे के बाद से बोरवेल के अंदर बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं देखा गया था. मेडिकल टीम लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई कर रही थी. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और बोरवेल की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों की टीमें लगातार आर्यन को बचाने के प्रयास में जुटी रहीं. पाइलिंग मशीन से बोरवेल के पास करीब 125 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया, लेकिन बाद में मशीन खराब हो गई. तीन-चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित रहा. इसके बाद दूसरी पाइलर मशीन मंगाकर गड्ढे को 150 फीट गहरा किया गया. इसके बाद बोरवेल के पैरेलल एक टनल बनाने की कोशिश शुरू हुई. लेकिन कोई भी तरकीब काम नहीं आई।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
