मुंबई । तमाम सस्पेंस और सीएम पद की दौड़ को लेकर चल रही उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी ने महाराष्ट्र में सीएम नाम का ऐलान कर दिया है. यह नाम और कोई नहीं महाराष्ट्र बीजेपी के सुपरस्टार नेता देवेंद्र फडणवीस का ही है. असल में महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस नाम पर मुहर लगी है. बैठक में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक से पहले ही बीजेपी विधायकों ने कहा था कि सभी विधायकों का समर्थन देवेंद्र फडणवीस के साथ है. असल में बीजेपी के से नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण वसंतराव तायडे ने बताया कि हम मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुन रहे हैं. वह ऐसे नेता हैं जो महाराष्ट्र में सकारात्मक बदलाव और बेहतरी ला सकते हैं. देवेंद्र फडणवीस पहली पसंद हैं. सभी को साथ में लेकर चलते हैं. सभी विधायक उन्हें ही चुनेंगे. उन्हें पांच साल सरकार चलाने का अनुभव है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।