रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. राज्य के पूर्व कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरा मंत्रिमंडल गुरुवार को शपथ लेगा. उन्होंने कैबिनेट गठन में देरी के बारे में स्पष्टीकरण भी दिया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी का भी उसी दिन शपथ ग्रहण होगा. राजेश ठाकुर ने पुष्टि की कि कांग्रेस आलाकमान के साथ महत्वपूर्ण चर्चा के बाद कैबिनेट को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने कैबिनेट गठन में हुई देरी को उचित ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का निर्णय सभी को स्वीकार होगा. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से जब कोई बड़ा निर्णय लिया जाता है तो उस पर चर्चा की जाती है और हमारे केंद्रीय नेतृत्व से सुझाव लिए जाते हैं. लगभग सब कुछ पूरा हो चुका है, हमने राज्यपाल से समय मांगा है और 5 दिसंबर को पूरे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक नेता ने कहा, ‘पांच दिसंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के लिए ग्यारह मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.’ इस बीच कैबिनेट में हर वर्ग को शामिल करने का आश्वासन देते हुए जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘हम बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से कैबिनेट का गठन करेंगे. हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों को शामिल किया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।