
रांची। रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट थाना अंतर्गत लालजी हिरजी रोड जो भीड़ भाड़ वाली गली है और इस तंग गली में सैकड़ो दुकानें एक दूसरे से सट कर लगती है, इसी दुकान के सटे मद्रास कैफे के बगल वाली एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास में अफरा तफरी मच गई । घटना करीब 10:15 के आसपास की है । पुलिस प्रशासन पहुंच चुकी है । आसपास के लोग आग बुझाने में जुट चुके हैं। वही फायर ब्रिगेड भी पहुंच चुकी है । फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है । अभी तक किस दुकान में आग लगी है यह पता नहीं चल सका है, क्योंकि चारों तरफ धुआं उठ रही है। भीड़ काफी है , अनुमान के अनुसार काफी नुकसान होने की संभावनाएं हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया है , पुलिस आग बुझाने में जुटी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
