December 5, 2024

मासुम अंसारी
पिपरवार । सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक कोल वाहन में आग लगा दी।यह घटना बीते आधी रात्री को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया।बताया गया कि एनटीपीसी चट्टी बरियातु से पिपरवार के बचरा रेलवे साईडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य मे लगे हाईवा डम्पर जेएच 02बीएस-0392 चट्टी बरियातू से कोयला लेकर बचरा रेलवे साईडिंग जा रहा था।इसी बीच पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा किशोर गैरेज के पीछे डीजी सेट के समीप ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर बाईक सवार आये हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने कोल वाहन को रोका और चालक के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया,जिसके बाद कोल वाहन में आग लगाकर जंगल की ओर भाग गए। अपराधियों ने जाते-जाते हवाई फायरिंग भी किया।घटना की सूचना पाकर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार,पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा सहित सीआईएसएफ के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली,काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस घटना के बाद कोल वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। घटना के बाद पुलिस के द्वारा आग लगाने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *